गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के विभिन्न पंचायतों में मुखिया के तीन और अन्य बीस पदों के लिए उपचुनाव हुए और आज मतगणना भी समाप्त होने के कागार पर है। इस दौरान थावे के डायट सेंटर में मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक भी भारी संख्या में मौजूद रहे। शनिवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुयी। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे और ईवीएम होने की वजह से कुछ ही घंटों में स्थिति स्पष्ट हो गई।
इस उपचुनाव में जो सर्वाधिक चर्चा वाली मुखिया पद की सीटें थीं, उनमें धतिवना पंचायत में मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव मुसहर को 1760 वोट मिले तो प्रतिद्वंद्वी निर्भय कुमार को 1335, और अक्षयबर मांझी को 279 वोट मिले। इस उपचुनाव में ब्रह्म देव मुसहर 425 वोट से जीत हासिल किये जो कि सर्वाधिक चर्चा का विषय बना रहा।
मतगणना के दौरान फुलगनी पंचायत में मुखिया प्रत्याशी सरवर अली को 2174 वोट मिले तो अतुल सिंह को 1742 वोट मिले। इस तरह मुखिया प्रत्याशी सरवर अली ने 432 वोट से जीत हासिल किया। वही सेमरा पंचायत के वार्ड सात से आसमा खातून 17 मत से ग्राम पंचायत सदस्य चुनी गई। आसमा खातून को 124 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी शकील अहमद को 107 मत प्राप्त हुआ। सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।