Bihar: भागलपुर रेल महिला कॉन्स्टेबल ने पंखे से लटक कर दी अपनी जान



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

आज कल सूबे में आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार  बढ़ते ही जा रहा है वही एक मामला भागलपुर रेलवे विभाग से सामने में आया है जहां एक महिला कॉन्स्टेबल ने पंखे से लटक कर अपनी आत्महत्या कर ली है। वही आत्म हत्या के कारणों का कोई ठोस वजह का खुलासा नहीं हो पाया हैं l  कुछ भी स्पस्ट  नहीं होती  दिख रही है l दबे जुबान लोग आपसी घरेलु विवाद का कारन बता रहे हैं l 

महिला पुलिस कांस्टेबल नीतू कुमारी को  आपसी घरेलू विवाद हुई थी जिस कारण से वह आत्महत्या कर ली यह भागलपुर रेलवे स्टेशन में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत थी मृतक कॉन्स्टेबल महिला की पहचान झारखंड के देवघर माधोपुर की रहने वाली के रूप में हुआ हैl गौरतलब हो कि महिला कॉन्स्टेबल नीतू आज अपनी ड्यूटी  में सुबह 6:00 बजे अपने  पोस्ट पर पहुंच गई थीl और 2:00 बजे तक ड्यूटी भी की ड्यूटी करने के बाद वह अपने कमरे में आई और यह घटना 2:45 से 3:00 बजे  दोपहर के बीच हुई है। जैसे ही नीतू के साथ रहने वाली  उनकी और महिला सिपाहियों से पंखे से फंदे में झूलते देखा तो महिला सिपाही ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। 

लेकिन जब तक उसे फंदे से नीचे उतारा जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थीl उसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर मायागंज  अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने  उन्हें मृत घोषित कर दिया नीतू पिछले 3 साल से भागलपुर आरपीएफ विभाग में कार्यरत थीl यह 2020 बैच में नियुक्त हुई थी इसकी यह पहली पोस्टिंग थी गौरतलब हो कि रेल महिला कॉन्स्टेबल नीतू  के पति इंजीनियर है। उनका प्राइवेट जॉब है। 

नीतू अपने मां पिता की इकलौती पुत्री  थी नीतू कि उसके पति से विवाद होने की आशंका जताई जा रही हैl नीतू की शादी हुए महज 1 साल ही हुई थीl फिलहाल आर पी एफ के वरीय  अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैंl वहीं भागलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में नीतू  के शव के  पास उसकी मौसी जो भागलपुर में ही रहती है पहुंची और उसे देखकर उसका रो-रोकर बुरा हाल है। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह  सब कुछ कैसे हो गयाl