भागलपुर
नवगछिया बाजार में बीते मंगलवार को एक हवलदार के द्वारा झाडू से खुलेआम एक फुटकर विक्रेता की पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पर मोती हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बता दें की बीते मंगलवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने पर एक पुलिसकर्मी और दुकानदार में कहा सुनी मारपीट की घटना में तब्दील हो गयी। इस संदर्भ में एक वीडियो जमकर वायरल भी हुआ, जिसमें स्पष्ट दिख रहा था कि पुलिसकर्मी दुकानदार को झाड़ू से पीट रहा हैं और दुकानदार भी पुलिसकर्मी पर हमलावर मुद्रा में था।
वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पास हवलदार मोती को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और वहीं फुटकर दुकानदार के ऊपर भी जांच करने का आदेश दिया गया है।पुलिसकर्मी द्वारा एक दुकानदार को गाली गलौज करते हुए झाड़ू से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड। दिया गया जांच का आदेश।#bihar_police pic.twitter.com/nAFL0zmQcU
— News One Jharkhand (@News1Jharkhand) May 11, 2023
सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया ने कहा की वायरल वीडियो के आधार पर थाना अध्यक्ष नगर से जांच कराई गई। जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई, तत्काल उसे निलंबित कर दिया गया है। दुकानदार के ऊपर भी थाना अध्यक्ष को जांच करने को कहा गया, जो कार्यवाही होगा वो कार्यवाही करेंगे।