गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा हाईस्कूल के समीप फुलवरिया थाने की पुलिस ने एक आल्टो कार का पीछा कर आल्टो कार को जब्त कर लिया है। जबकि आल्टो कार सवार शराब तस्कर आल्टो कार छोड़ कर भाग निकले हैं।
फुलवरिया थाने की पुलिस ने तलाशी के दौरान उक्त आल्टो कार UP 78 U 7436 से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे उन्नीस कार्टून देशी शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने दी है। एक अन्य समाचार के अनुसार शराब पीने के आरोप में पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र से एक, फुलवरिया थाने से एक तथा मीरगंज थाने से दो सहित कुल चार लोगों को गिरफतार किया है।