Bihar: अररिया में मध्यान भोजन में मिला सांप, 150 से ज्यादा बच्चों ने खाया था खाना, कई बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


बिहार

बिहार के छपरा जिले में इसी महीने मिड-डे मील में छिपकलियां मिलीं. यह खाना खाने के बाद 36 बच्चे बीमार पड़ गए। अब मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अररिया जिले के जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील में एक सांप मरा हुआ मिला है. बड़ी बात यह है कि जब तक लोगों ने मरे हुए सांप को देखा तब तक 150 से ज्यादा बच्चे अपना खाना खा चुके थे. खाने में सांप मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है.

अभिभावकों ने किया हंगामा  

बच्चों के खाने में मरा हुआ सांप मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व परिजन स्कूल पहुंच गए। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों से कहासुनी शुरू हो गई। स्थिति बेकाबू होते देख शिक्षकों ने ग्रिल को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद आक्रोशित लोग ग्रिल तोड़ने का प्रयास करने लगे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला व डीएसपी खुशरू सिराज स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल परिसर के भीड़ बाहर करवा दी. इसके बाद परिजन नारेबाजी करने लगे। हालांकि अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसडीओ खुद बच्चों की निगरानी कर रहे हैं।

भोजन एनजीओ द्वारा दिया गया था 

बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ बजे एक एनजीओ द्वारा खाना बनाकर स्कूल लाया गया. करीब 150 बच्चों ने खाना भी खा लिया था। इस बीच बच्चों को खिलाने के लिए एनजीओ के बर्तन से खाना निकाला जा रहा था। इसी क्रम में लोगों को खाने में मरा हुआ सांप दिखा। फोर्ब्सगंज एसडीओ ने बताया कि प्रशासन मामले को लेकर गंभीर है. अभी प्राथमिकता के आधार पर बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। मामले में जांच के साथ कार्रवाई की जाएगी।