Bhagalpur: संदेहास्पद स्थिति में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

शाहकुंड थाना क्षेत्र के जगरिया पंचायत के शाजादपुर गांव के विशाल कुमार की पत्नी नूतन देवी का फांसी के फंदे से शव लटका मिला है। वही लड़की के घर वालों को जब इसकी सूचना मिली तब सभी लड़की के ससुराल पहुंचे। जहां कमरे में नूतन का शव लटका हुआ दिखाई पड़ा। इसकी सूचना परिजनों के द्वारा थाना को दी गई। परिजनों का आरोप है कि पति के द्वारा नूतन की हत्या की गई है और उसके बाद शव को लटका दिया गया है। वही नूतन का पति घर छोड़कर फरार हो गया है। 

परिजनों का कहना है कि शादी के 2 माह के बाद से ही पति के द्वारा नूतन को प्रताड़ित किया जाता था और दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। जब नूतन अपने परिजनों से बात करती थी तब सारी बातें बताती थी। वहीं परिजनों ने पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पुलिस मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पता लगाने में जुट गई हैं।