Bihar: जमुई के जंगल में नक्सलियों ने छिपाया था 15 किलो विस्फोटक, जवानों को आईईडी से उड़ाने की थी तैयारी


जमुई

जमुई जिले के बरहाट थाना क्षेत्र के कुमारतारी गांव के आसपास सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शैडो के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस टीम ने उक्त 15 किलो का आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. इसे जंगलों में ही नष्ट कर दिया गया है।

आईईडी बरामद 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) ओंकार नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बरहाट थाना क्षेत्र के कुमारतरी जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन छाया अभियान चलाया जा रहा था. इसमें सीआरपीएफ और जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में जब उक्त टीम कुमारतरी गांव के आसपास के पहाड़ी व जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी उनके द्वारा आईईडी बरामद किया गया.

नक्सलियों ने स्टील के कंटेनर में छिपाया था IED 

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसटीएफ लक्ष्मीपुर, सीआरपीएफ 215 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों ने अपने निर्धारित स्थान से अभियान शुरू किया. पुलिस जैसे ही कुमारतरी के आसपास के जंगली इलाकों में पहुंची, सुरक्षा बलों की तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाए गए एक स्टील के कंटेनर में करीब 15 किलो आईईडी बरामद किया गया. इसे भी बीडीडी की टीम ने वहीं नष्ट कर दिया।

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की तैयारी थी 

गौरतलब है कि जिले के बरहाट थाना क्षेत्र का कुमारतरी वन क्षेत्र बेहद नक्सल प्रभावित माना जाता है. पूर्व में भी यहां कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खबर आ चुकी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने उक्त आईईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रखा था. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता के चलते नक्सली अपने मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस उस जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।