भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट: बालमुकुंद कुमार
कहलगांव में एनटीपीसी के दीप्तिनगर की सांस्कृतिक संस्था ‘मयूख’ के तत्वावधान में बांग्ला नववर्ष एवं गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर दीप्तिनगर आवासीय परिसर स्थित सुजाता प्रेक्षागृह में भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्म का शुभारम्भ नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) एवं वी. बिन्दु , अध्यक्षा, सृष्टि समाज द्वारा संयुुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर 23 अप्रैल 2023 को मयूख द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के सभी 103 रक्तदाताओं को नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) एवं वी. बिन्दु, अध्यक्षा (सृष्टि समाज) द्वारा सम्मानित भी किया गया। नारायण प्रकाश शाहर,परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने बांग्ला नववर्ष पर उपस्थित दर्शकों को शुभकामना देते हुए कवि गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन दर्शन को आज के समय में प्रासंगिक बताया एवं मयूख द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यो की सराहना करते हुए आगे भविष्य में भी इसे जारी रखने की अपील की।
रंगारंग कार्यक्रम में दीप्तिनगर के बच्चे, गृहिणी एवं मयूख के सदस्यों ने रवीन्द्र संगीत, नृत्य, नाटिका की जीवंत प्रस्तुति की, जिसे सभी उपस्थित दर्शकों ने सराहा। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक (फ्यूल मैनेजमेंट) राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (राख डाइक प्रबंधन), बी. राजेंद्र कुमार,महाप्रबंधक (प्रचालन) के अलावे सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में दीप्तिनगरवासी उपस्थित थे। वहीं, असेश सिंघा रॉय, उप महाप्रबंधक (प्रचालन) सह अध्यक्ष ’मयूख’ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।