Bhagalpur: जल संकट को लेकर सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर निगम परिसर में जमकर किया हंगामा, 3 महीनों से लोग पानी के लिए कर रहे है त्राहिमाम




भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

एक तरफ गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर जल संकट बढ़ता जा रहा है। कहा जाता है कि जल है तो जीवन है, लेकिन जल के बिना पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शहर के वार्ड नंबर 35 में तकरीबन 3 महीनों से लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है। वही कभी टैंकर से पानी गांव वालों को मुहैया कराई जाती है तो कभी लोग आसपास के जल मीनार से पानी लाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। जल संकट तकरीबन 3 महीने से व्याप्त है। 

इसे लेकर आज वार्ड नंबर 35 से सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर निगम भागलपुर परिसर में जमकर हंगामा किया है। वार्ड नंबर 35 के पार्षद उमेश मंडल ने बताया कि जब तक हम लोगों की जल संकट समाप्त नहीं हो जाती है यह प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब हो कि यह जल संकट पूरे भागलपुर शहर में व्याप्त है। जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जाने के कारण कई मोटर फेल हो चुके हैं तो कई चापाकल में पानी आना बंद हो चुका है, जिसके चलते पूरे भागलपुर शहर में पानी को लेकर त्राहिमाम है।