Bhagalpur: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, घंटों रहा रेल लाइन बाधित




भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टेकानी रेलवे स्टेशन के योगीवीर जख बाबा के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके मौत हो गई। युवक की पहचान योगीवीर निवासी जीतन महतो के 22 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में हुए है। वही बता दे की भागलपुर की और से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से राजीव की मौत हो गई। 

मौत की खबर सुनते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गई,और युवक की पहचान किया। वही इस घटना से भागलपुर से गोड्डा जा रही ट्रेन को घंटो बाधित होना पड़ा और घंटो जगदीशपुर और टेकानी रेल लाइन के बीच रोकना पड़ा, जिससे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई यात्री पैदल ही जाने को मजबूर हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर लोकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को समझा बुझा कर ट्रेन पटरी से हटाया। वही परिजन ने बताया कि युवक मासिक रूप से चार वर्षो बीमार चल रहा था, जिसका इलाज भी करा रहे थे। घटना से परिजन का रो रो का बुरा हाल हो रहा है।