भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराधी अपराध को इस कदर अंजाम देते दिख रहे हैं मानो प्रशासन का उन्हें कोई भय ही ना हो।
भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास से एक महिला को चाकू मारने की सूचना आई थी। अपराधियों ने एक मवेशी का पत्ता बेचने वाली महिला की चाक़ू मार कर हत्या कर दी, 1 दिन बाद उस महिला की पहचान हो पाई थी। इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि इस पर ठोस संज्ञान लिया गया है और जांच चल रही है। जैसे ही दोषी पकड़ा जाता हैं उसपर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर रेलवे आरपीएफ से दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई थी जहां भागलपुर रेल महिला कॉन्स्टेबल ने पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसमें मृतक कॉन्स्टेबल नीतू के पिता ने उसके पति और ससुराल वाले पर एफआईआर भी दर्ज कराया था। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा है कि इस केस में भी कॉन्स्टेबल नीतू के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सच्चाई जैसे सामने आती है वैसे ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।