Bhagalpur: सड़क हादसे में रजौली थाना के सिपाही की गस्ती के दौरान हुई मौत, परिजन का रो रो कर बुरा हाल



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट--बालमुकुंद 

नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत रवीश कुमार भारती की गस्ती के दौरान वाहन में ट्रक के द्वारा जोरदार टक्कर मारने से मौत हो गई। गौरतलब हो कि इस जस्सी गाड़ी में तकरीबन 6 से 7 पुलिस जवान सवार थे। कुछ को आंशिक चोट आई तो कुछ बुरी तरह घायल है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में  चल रहा है। 

वही 2021 बैच के सिपाही रवीश कुमार भारती की सड़क दुर्घटना में स्थिति काफी नाजुक थी। उसे अस्पताल ले जाते ले जाते उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई और इलाज के दौरान सिपाही रवि कुमार भारती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गस्ती कर रहे वाहन में काफी तेज से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मारा, जिससे यह घटना हुई। 

रवीश कुमार भारती के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वही इनके परिवार को सांत्वना देने के लिए पुलिस लाइन से कई पदाधिकारी व कई समाजसेवी पहुंचे, जिनमें समाजसेवी विजय यादव भी वहां मौजूद थे। वही बिहार पुलिस एसोसिएशन के सुबोध कुमार यादव ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है जवान गस्ती में था तभी यह घटना घटित हुई है इनके परिवार वालों को जल्द से जल्द अनुदान राशि मिलनी चाहिए।