Bhagalpur: पत्नी ने आखिरी सांस तक निभाया पति को विवाह मंडप में दिया अपना वादा, पति की मौत के कुछ ही घण्टे में त्याग दी अपनी जान



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर शादी में साथ जीने मरने की कसम खाने वाले तो कदम कदम पर नजर आएंगे। लेकिन इस कसमें को निभाने वाले विरले ही होते है।शादी के मंडप पर जन्म जन्म का साथ निभाने की शपथ को निभाने वाली ऐसी ही एक जोड़ी नाथनगर स्थित मिर्जापुर गांव के निवासी विशुनदेव मंडल और चंदा देवी ने इस कहानी को सच साबित कर किया है। पति विशुनदेव की मौत के कुछ ही घण्टे के अंदर पत्नी चन्दा देवी की मौत हो गई।

मौत के बाद दोनों की शवयात्रा भी साथ साथ निकाली गई और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया दोनों की मौत के बाद लोगो के बीच दोनों के प्यार भरा जिंदगानी की कहानी चर्चा का विषय बन गया है। वही लोग कह रहे थे कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है। जिंदगी और मौत का समय भी उपर से लिखकर आता है। लेकिन ऐसे जोड़े विरले ही होते है जो साथ जीने मरने की तकदीर लिखवाकर धरती पर आते है।वही जीतन मंडल ने बताया कि आज इस तरह की पहली घटना हुई है और दोनों का सच्चा कसमें वादे भरी कहानी साबित हुई है।

पति पत्नी की हुई एक साथ मौत

मिर्जापुर गांव के निवासी 80 वर्षिय विशुनदेव मंडल वृद्ध होने से बीमार चल रहे थे और घर मे ही इलाज चल रहा था । सोमवार की दोपहर के बाद उनका निधन हो गया । शव को घर के चौकी पर रखा गया था,उसके बाद मृतक विशुनदेव मंडल के शव के पास उसकी 70 वर्षिय पत्नी चंदा देवी विलाप करते करते उसने भी अपनी प्राण त्याग दी। मंगलवार के दिन पति पत्नी की एक साथ अंतिम संस्कार के लिए निकाला गया।यह दृश्य देखकर लोगो की आंखे नम हो गई। इस घटना की चर्चा पूरे नाथनगर में हो रही है।