भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान (16-31 मई ,2023) के अंतर्गत प्रशासनिक भवन परिसर में श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव ) द्वारा सभी कर्मचारियों को हिन्दी में स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ ।
श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देशानुसार मानव संसाधन विभाग के तत्वावधान में परियोजना एवं आवासीय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ परिवेश को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने में एनटीपीसी हमेशा अग्रणी रहा है । यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें। उन्होंने सभी कर्मियों से भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को पूरा करने का आह्वान किया।
श्री शाहर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता सबसे बड़ी और पहली कड़ी है । स्वच्छता से स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण होगा इसलिए हमारा कर्तव्य है कि एनटीपीसी में कार्य करते हुए स्वछता को अंगीकार कर देश की सेवा करें ।
श्री शाहर अपने सम्बोधन में कर्मचारियों और संविदा कर्मियों से जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने तथा स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आग्रह किया । सभी कर्मचारियों को स्वयं, परिवार तथा अपने स्वजनों व परिजनों को भी स्वच्छता से जोड़ने की अपील की।
इस अभियान के तहत जहां एक ओर प्लांट एवं आवासीय परिसर को और अधिक स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा। वही दूसरी ओर आस-पास के सार्वजनिक स्थानों विशेषतः कहलगांव रेलवे स्टेशन , स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम तथा सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों, सीआईएसएफ, नगर परिसर की महिलाओं एवं बच्चों के लिए नारा, निबंध लेखन तथा चित्रकला जैसे आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक (फ्यूल मैनेजमेंट) श्री राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (राख डाइक प्रबंधन), श्री बी. राजेंद्र कुमार,महाप्रबंधक (प्रचालन) के अलावे सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।