भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर पारा मेडिकल के सैकड़ो छात्रों द्वारा अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर के आक्रोश मार्श निकाला गयाा। इनमे इनकी मुख्य मांगे पारा मेडिकल संघ का यथाशीघ्र गठन करने एवम सभी ट्रेडो से 2-2 सदस्यो को जोड़ने, बिहार पारामेडिकल मेडिकल सत्र को नियमित करने एवम लंबित परीक्षा फलों को जल्द से जल्द प्रकाशित करने, सभी नामांकित पारामेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 रुपए प्रतिमाह इंटरशिप राशि का जल्द से जल्द भुकतान करने और सभी जिला में संचालित मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए लेक्चरर की वेवस्था करने की थी।
बता दें, मांगो को लेकर के मायागंज अस्पताल के सभी चल रहे ओपीडी को बंद करवाते हुए मार्श मुख्य मार्ग होते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के गेट पर ताला मार कर अपना विरोध दर्ज करायाा। वही इस मार्श में भाजपा के कहलगांव विधायक पवन यादव भी सम्ममलित हुए। साथ ही साथ वर्त्तमान स्वास्थ्य मंत्री सहित सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि यदि इन सारे मांगों को नहीं पूरी की जाएगी तो सड़क से सदन तक इस मामला को उठाने की बात कही गई है।