Jharkhand: अब 43 हजार होगा कोल इंडिया के कर्मचारी का न्यूनतम वेतन, इन मुद्दों पर हुआ समझौता; 5 साल के लिए होगा प्रभावी


रांची

कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन अब 43677 रुपये (1 जुलाई 2021 को) होगा। इस दिन कर्मचारियों को बेसिक 39068, हाजिरी बोनस 3906, स्पेशल डीए 710 रुपये रहेगा. नया वेतन समझौता पांच साल (30 जून, 2026 तक) के लिए प्रभावी होगा।

कोल इंडिया के कर्मचारियों का वेतन समझौता हो गया है। शनिवार को प्रबंधन व श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने समझौते को अंतिम रूप दिया। शुक्रवार और शनिवार को हुई बैठक के बाद सुविधाओं को अंतिम रूप दिया गया है। छह जून को दिल्ली में कोयला मंत्री के सामने एमओयू हस्ताक्षर समारोह होगा। इस बार किसी भी यूनियन ने समझौते का विरोध नहीं किया। दिनांक 1 जुलाई 2021 से कोयला कर्मियों का 11वां वेतनमान देय है। इधर, जेबीसीसीआई-11 की 10वीं बैठक शनिवार को कोलकाता में हुई।

1181 पाने वाले दैनिक वेतन भोगी को 1756 मिलेंगे 

दैनिक मजदूरों का मानदेय भी निर्धारित किया गया है। अब जिस मजदूर को 1181.83 रुपये प्रतिदिन मिल रहा है, उसे अब 1756 रुपये प्रतिदिन मिलेगा। खुदाई कार्य में लगे श्रमिकों, जिनकी दैनिक मजदूरी 1078.74 रुपये प्रतिदिन होगी, को 1602 रुपये मिलेंगे।

क्या हुआ तय 

▪️अंडर ग्राउंड अलाउंस बेसिक का 11.25% होगा (1 जुलाई, 2021 से भुगतान किया जाएगा) 

▪️असम में भूमिगत भत्ता (उत्तर पूर्व कोयला क्षेत्र) 13.13% 

▪️पांच फीसदी को मिलेगा विशेष भत्ता (1 जून 2023 से लागू होगा) 

▪️सफाई भत्ता 187.50 रुपये प्रति माह, नर्सों को 218.75 रुपये प्रतिमाह मिलेगा 

▪️ट्रांसपोर्ट सब्सिडी 28.75 रुपये, नाइट शिफ्ट 43.75 रुपये होगी 

▪️मोटरसाइकिल, मोपेड, स्कूटर भत्ता 62.5 रुपये प्रतिदिन होगा 

▪️नर्सिंग भत्ता 500 रुपये प्रति माह 

▪️राष्ट्रीय अवकाश अब नौ दिन 

▪️अर्जित अवकाश 150 दिन का होगा

▪️वर्ष में 15 दिन का अस्वस्थता अवकाश वेतन सहित होगा। इसे 150 दिनों तक जमा किया जाएगा 

▪️11 दिनों का आकस्मिक अवकाश, पांच-पांच दिनों के दो पितृत्व अवकाश 

▪️आवास भत्ता 1 जून 2023 से प्रभावी होगा 

▪️जीवन बीमा योजना के तहत 1,56,250 रुपये मिलेंगे (1 जून, 2023 से प्रभावी) 

▪️खदान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख अतिरिक्त आश्रितों को दिया जायेगा

▪️श्रमिक की मृत्यु होने की दशा में पुत्र पुत्री दोनों का नाम 18 वर्ष की आयु तक जीवित रोस्टर में सम्मिलित किया जायेगा 

▪️मानकीकरण समिति की बैठक में अनुकंपा नौकरी पर विचार किया जाएगा