West Bengal: अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी को दिया 35 सीटें जीतने का टारगेट, सभा में ममता बनर्जी पर जम कर बोले हमला


कोलकाता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी को लोकसभा की 42 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. अमित शाह ने बीरभूम के सिउरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल से 35 सीटें जीतेगी और पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल से पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसके बाद ममता बनर्जी की सरकार को कड़ी चुनौती दी गई थी। साल 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की 294 में से सिर्फ 77 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी. अब फिर से अमित शाह ने आह्वान किया है कि अगर साल 2024 में बंगाल से बीजेपी के उम्मीदवार 35 सीटें जीतते हैं तो ममता बनर्जी साल 2025 से पहले गिर जाएंगी.

बता दें कि राज्य में अगले साल पंचायत चुनाव हैं, लेकिन अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए बीरभूम विधानसभा से चुनावी बिगुल फूंक दिया. लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के सामने रखा निशाना. उन्होंने कहा, घुसपैठ से लेकर भ्रष्टाचार तक हर चीज का एक समाधान डबल इंजन सरकार है. 2024 के चुनाव में मुझे 35 सीट दे दो। फिर 2025 की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, तब तक ममता बनर्जी की सरकार छिन्न-भिन्न हो जाएगी। 

उन्होंने कहा, ममता दीदी आप सपना देखती हैं, आपके बाद आपका भतीजा मुख्यमंत्री होगा, लेकिन मैं कह रहा हूं, उसके बाद कोई भाजपा नेता ही मुख्यमंत्री होगा. जिसे गौ तस्करी के मामले में केंद्र सरकार ने जेल भेजा था उसे ममता बनर्जी ने आज भी जिलाध्यक्ष बनाया है. क्या आप इस आतंक से छुटकारा नहीं चाहते हैं? उन्होंने कहा, 'नौकरी देने के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके घर में करोड़ों रुपये की नकदी मिली है, उसे जेल भेजा गया, तो कहा जा रहा है कि केंद्र उसे प्रताड़ित कर रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। ममता बनर्जी ने 3 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। बंगाल का युवा हिसाब मांग रहा है। भ्रष्टाचार ऐसा हुआ कि ईडी को रुपये से भरे दो ट्रक लेने पड़े। वे गरीब लोगों के पैसे हैं। तृणमूल को शर्म आनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा, बंगाल में बीजेपी को सत्ता में लाओ, रामनवमी मार्च शांतिपूर्ण होगा. सत्ताधारी दल को आतंकवाद से मुक्त करने का एकमात्र उपाय भाजपा है, घुसपैठियों को रोकने का एकमात्र उपाय भाजपा है। 2024 में बीजेपी को बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें दें। मोदी को फिर से पीएम बनाएं।