Uttar Pradesh: शराबी ने ट्रेन में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कहा- सीएम योगी के साथ काम कर चुका हूं


मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देहरादून से गोरखपुर जा रही गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसके बाद सहयात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्री को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां यात्री द्वारा यह कहते हुए फिर हंगामा किया गया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम कर रहा है। दरअसल आरोपी शख्स ने पहली ट्रेन में भी यही बात कहकर खूब ड्रामा किया. जिसके बाद जब आरपीएफ पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल ले गई.

अस्पताल पहुंचने के बाद युवक मेडिकल कराने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से झगड़ने लगा। शख्स ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। वह बार-बार मुख्यमंत्री के साथ काम करने की बात कहकर कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पूरे प्रकरण में आरपीएफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है. जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल, देहरादून से गोरखपुर जा रही गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि ट्रेन के अंदर एक यात्री ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. इसकी सूचना पर तुरंत आरपीएफ पुलिस सतर्क हो गई और ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को उतारकर आरपीएफ थाने ले गई. जहां हंगामा कर रहे यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने के लिए आरोपी ने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ काम कर चुका है.

पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यात्री का मेडिकल कराया गया। इस दौरान युवक ने जमकर ड्रामा किया, शख्स द्वारा किए गए हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पूरे प्रकरण में आरपीएफ पुलिस ने यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है, आरपीएफ पुलिस द्वारा रेल अधिनियम का वर्णन करने का मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण में कानूनी कार्रवाई लागू की गई है.