Uttar Pradesh: प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का प्रलोभन देकर ले गया दिल्ली, किया प्रेमिका से फर्जी निकाह, पोल खुली तो प्रेमिका के चेहरे पर किए चाकू से कई वार


बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने से मना किया तो सिरफिरे प्रेमी ने उसके चेहरे पर चाकुओं से हमला कर दिया। प्रेमिका के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। पागल प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती युवती का आरोप है कि लड़का पहले उसे बहला फुसला कर दिल्ली ले गया और वहां उसके साथ फर्जी निकाह किया। जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो उसने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से वह अपने घर बरेली आ गई।

चेहरे को बदसूरत बनाने के लिए हमला किया 

युवती ने बताया कि उसके घर आने के बाद लड़का भी उसके घर पहुंच गया और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। जब युवती ने साथ जाने से मना किया तो उसने उसके चेहरे पर चाकुओं से हमला कर दिया। युवती ने बताया कि युवक उससे कह रहा था कि वह उसे बदसूरत बना देगा। अस्पताल में अभी भी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। युवती का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने पागल प्रेमी को किया गिरफ्तार

बता दें कि युवक ने जब युवती पर चाकू से हमला किया तो वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी। जोर जोर से चिल्लाने लगे। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी युवक को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में सिटी एसपी राहुल भाटी का कहना है कि सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया था, युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।