Uttar Pradesh: अतीक-अशरफ हत्याकांड में कार्रवाई, एसआईटी की रिपोर्ट पर शाहगंज एसओ समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित


उत्तरप्रदेश

प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन अस्पताल ले जाने के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. शाहगंज थाना प्रभारी अश्विनी सिंह, धूमनगंज थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी निवन प्रीत पांडेय, निरीक्षक शिव प्रसाद मौर्य, आरक्षक जयमेश कुमार और आरक्षक संजय प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

बता दें कि पुलिस 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए केल्विन अस्पताल ले गई थी. उनकी सुरक्षा में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य समेत 19 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. माफिया के आने पर अपने क्षेत्र में स्थित अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी शाहगंज थाना प्रभारी की थी, लेकिन सुरक्षा में लापरवाही के कारण अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार दी गई. घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां होने के बाद भी तत्परता नहीं दिखाई थी।