Train Accident: 2 मालगाड़ी आपस में टकराईं, ट्रेन के चालक की झुलसकर मौत, 5 घायल, कई ट्रेनें प्रभावित, हेल्पलाइन नंबर जारी


बिलासपुर 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेल खंड पर आज सुबह सिंहपुर स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट के बाद इंजन सहित 09 वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइनों पर रेल परिचालन इस मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है। इससे इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। वहीं हेल्प लाइन नंबर 1072 जारी किया गया है।

19 अप्रैल को कौन कौन सी ट्रेन हुई रद्द

▪️ट्रेन नंबर 08740 : बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली बिलासपुर-शहडोल मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 08749 : शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 08758 : अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 08759 : अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 08739 : शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली शहडोल-बिलासपुर मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 18576 : अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली अम्बिकापुर-शहडोल मेमू

▪️ट्रेन नंबर 18755 : शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 18234 : बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां)

गंतव्य से पहले रद्द की गई ट्रेन 

▪️ट्रेन नंबर 20847 : दुर्ग से चलने वाली दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी। 

▪️ट्रेन नंबर 08747 : बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द

▪️ट्रेन नंबर 11266 : अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द

▪️ट्रेन नंबर 11265 : जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द (मार्ग परिवर्तित गाड़ियां)

▪️ट्रेन नंबर 15231 : बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई बरौनी – गोंदिया

▪️ट्रेन नंबर 18208 : अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई अजमेर – दुर्ग


20 अप्रैल को कौन कौन से ट्रेन हुई रद्द

▪️ट्रेन नंबर 08757 : मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 

▪️ट्रेन नंबर 08750 : अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली अम्बिकापुर-शहडोल मेमू