Giridih: झारखंड बंद का दिखा व्यापक असर, सड़क पर उतरे छात्र, पुलिस अधिकारी और जवान दिखे मुस्तैद



 
गिरिडीह

हेमंत सरकार की नियोजन नीति द्वारा लाए गए 60-40 फॉर्मूले के विरोध में रांची में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ झारखंड बंद गिरिडीह में देखने को मिला. काफी हद तक शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. साथ ही शहर के बाजार को बंद करने का प्रयास किया गया। इस दौरान कुछ दुकानें भी खुलीं, लेकिन मजबूरन छात्रों के विरोध को देखते हुए दुकानदारों ने कुछ देर के लिए खुद ही दुकानें बंद कर लीं. बुधवार की सुबह ही छात्रों का एक जत्था हेमंत सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों के साथ शहर में घूमता नजर आया. इस दौरान छात्रों के एक समूह ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडा मैदान के पास सड़क जाम कर दी.

बंद समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएसपी संजय राणा व नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी सड़कों पर सक्रिय दिखे. पुलिस अधिकारी और जवान हर अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद नजर आए। छात्रों के एक जत्थे ने सर जेसी बॉस स्कूल के पास सड़क जाम किया तो नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी खुद उन्हें समझाने पहुंचे और सड़क जाम हटाने की अपील की. इसके बाद सभी सड़क जाम हटाकर प्रदर्शनकारी छात्रों का जत्था बरगंडा की ओर बढ़ा तो नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ पुलिस कर्मी भी थे. जिससे छात्रों को किसी भी दुकान व बाजार को जबरन बंद कराने का मौका नहीं मिला।

इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रदर्शन से यात्री वाहनों और मालवाहक वाहनों की आवाजाही काफी हद तक प्रभावित रही। जब तक छात्र हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। तब तक वाहन नेशनल हाईवे पर ही खड़े रहे। इस दौरान डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारियों के साथ डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार भी इलाके में पेट्रोलिंग करते नजर आए. आने-जाने वाले वाहनों से किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्वयं एसडीपीओ व दोनों थाना प्रभारियों सहित पुलिस कर्मी भी सक्रिय नजर आए.