Technolgy Updates
Infinix ने किफायती कीमत में नए लैपटॉप की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को 15.6 इंच की बड़ी फुल एचडी रेजोल्यूशन स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट लैपटॉप को अल्ट्रा-नैरो बेजल्स और 82 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लाया गया है।
लैपटॉप में पैदा होने वाली गर्मी को कम करने के लिए आइस स्टॉर्म कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करता है। यह कूलिंग सिस्टम गर्मी को 4 डिग्री तक कम कर देता है।
ये स्पेसिफिकेशन Infinix INBook Y1 Plus Neo में मिलेंगे
▪️डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो 87 प्रतिशत आरजीबी और 260 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ 1.1 गीगाहर्ट्ज सेलेरियोन एन5100 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
▪️विंडोज 11 होम पर काम करने वाले इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी/512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। लैपटॉप के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फुल एचडी वेबकैम है।
▪️कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज), यूएसबी टाइप सी और डाटा ट्रांसफर के लिए दो यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा साउंड के लिए 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का माइक्रोफोन जैक भी मौजूद है।
▪️लैपटॉप में 40Wh की बैटरी है जो 45W PD टाइप C फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है, फास्ट चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि लैपटॉप सिर्फ 60 मिनट में 75% चार्ज हो जाएगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो लैपटॉप फुल चार्ज होने पर 7 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 8 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग ऑफर करेगा।
मूल्य और उपलब्धता
Infinix INBook Y1 Plus Neo को आप ग्रे, सिल्वर और ब्लू रंग में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप की खास लॉन्च कीमत है। उपलब्धता की बात करें तो लैपटॉप 26 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।