धनबाद
हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश जा रही 13009 दून एक्सप्रेस में पेंट्री कार के मैनेजर ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया. वह लड़की को टॉयलेट जाने के लिए कहते हुए पकड़ा गया। बच्ची की मां ने चप्पल से पिटाई कर दी। मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धनबाद रेलवे स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेलवे पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए पेंट्री कार मैनेजर का नाम देवेंद्र पाल है. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
दून एक्सप्रेस से हावड़ा से गया जाने वाले स्लीपर कोच में मां-बेटी दोनों अलग-अलग थीं। देर रात जब लगभग सभी यात्री सो रहे थे तो पेंट्री कार के मैनेजर ने अकेली किशोरी को अपना शिकार बना लिया. लड़की ने बताया कि जब वह उसके पास आया तो वह सो रही थी। अचानक जब वह उठा तो उसकी जींस खुली हुई थी।
मुझे नहीं पता कि उसे क्या हुआ, लेकिन जब वह उठी तो मैनेजर ने उससे कहा कि शौचालय जाना अच्छा रहेगा। जैसे ही उसने अपनी बेटी से पूरी कहानी सुनी, उसकी मां ने आरोपी को चप्पलों से पीटा। रेलवे पुलिस और टिकट चेकिंग स्टाफ ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।