Technology Updates: 11 हजार का यह छोटा सा डिवाइस देगा घर में सिनेमा हॉल का मजा, आवाज भी दमदार


Technology Updates

स्मार्ट टीवी खरीदने का झंझट खत्म हो गया है। Coocaa ने अपना बेहद सस्ता प्रोजेक्टर बाजार में उतार दिया है, जो आपको घर बैठे सिनेमा हॉल जैसा आनंद देगा. दरअसल, कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Coocaa X5 Projector को लॉन्च किया है। इस छोटे से प्रोजेक्टर की मदद से आप घर में अपने परिवार के साथ मूवी का लुत्फ उठाते हुए सिनेमा हॉल का लुत्फ उठा सकेंगे। आपको हैरानी होगी कि इस प्रोजेक्टर की कीमत 12,000 रुपये से भी कम है। इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं सबकुछ विस्तार से...

कीमत

Coocaa ने फिलहाल अपना अफोर्डेबल प्रोजेक्टर मॉडल X5 चीन में लॉन्च किया है, जो अपने फीचर्स और कीमत की वजह से चर्चा में है। नया प्रोजेक्टर 1080पी फुल एचडी डिस्प्ले देने में सक्षम है और चीन में इसकी कीमत 999 युआन (लगभग 11,800 रुपये) है। कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्टर की बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

1080p फुल एचडी इमेज क्वालिटी मिलेगी 

Coocaa X5 प्रोजेक्टर नई पीढ़ी के कस्टम-इंजीनियर्ड लाइट इंजन के साथ आता है। यह 800 एएनएसआई लुमेन की चमक और 30,000 घंटे तक का जीवन प्रदान करता है। इसकी बिल्ट-इन नेक्स्ट-जेन एलसीडी चिप तकनीक 4K डिकोडिंग को सपोर्ट करती है, जबकि हाई-ट्रांसमिटेंस फुल ग्लास कोटेड लेंस 1080p फुल एचडी इमेज क्वालिटी डिटेल जारी करता है।

स्पीकर

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो प्रोजेक्टर में बास रेडिएशन बेसिन के साथ दो 5W सबवूफर हैं, जो एक शक्तिशाली ध्वनि आउटपुट अनुभव प्रदान करता है।

बच्चों के लिए खास मोड  

नया प्रोजेक्टर Coocaa OS 9.1 पर चलता है और वॉयस कंट्रोल, ऑटोमैटिक फोकस और इमेज एन्हांसमेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। बच्चों के लिए एक विशेष मोड भी है जो उनकी आंखों की सुरक्षा के लिए सामग्री को फ़िल्टर करता है, उन्हें सुरक्षित दूरी पर रहने की याद दिलाता है।