आरा
भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में दो दिन पहले बैंक लूट के प्रयास के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लुटेरों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब देखकर बैंक लूटना सीखा है। लुटेरों ने यह भी बताया कि यू-ट्यूब से लूट का तरीका सीखकर यह उसका दूसरा प्रयास था और फिर फरार हो गया। इससे पहले ये लोग एक बैंक लूटने में कामयाब रहे थे। लेकिन इस बार पिस्टल के काम न आने से बैंक डकैती की योजना विफल हो गई। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए हैं।
चारों लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो दिन पहले 19 अप्रैल को तीन लुटेरे शाहपुर के बिलौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक लूटने पहुंचे थे. इसी दौरान आखिरी मौके पर उसके हथियार ने उसे धोखा दे दिया था, जिसका फायदा उठाकर बैंक के गार्ड और मैनेजर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बैंक को लुटने से बचा लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन की तस्वीरें बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। जांच के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरे ने इस कांड में एक अन्य साथी के शामिल होने की बात कही, जो बैंक के बाहर खड़ा था और लाइनर की भूमिका में था. गिरफ्तार लुटेरों के नाम मुफस्सिल थाने के धोबहान ओपी निवासी नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार और मुफस्सिल के दौलतपुर निवासी राहुल कुमार हैं.
लूट के पैसों का मोबाइल व हथियार खरीदने में किया गया प्रयोग
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने इस साल जनवरी माह में बड़हरा के बखोरापुर मंदिर परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में 31 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. कुछ दिनों बाद चारों ने शाहपुर के बिलौटी स्थित ग्रामीण बैंक में दबिश दी, लेकिन डकैती में सफल नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों को धोबहान और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों ने पुलिस को बताया कि बखोरापुर डकैती में मिले पैसों से उन्होंने मोबाइल फोन और हथियार खरीदे.