मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर के सोसई आश्रम महाबीर मंदिर मैदान में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ बीजेपी नेता सन्नी टोप्पो द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की स्तुति एवं पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। योग गुरु सुरेश प्रसाद साहु, अमरेश कुमार सिंह, संजीव कुमार दुबे, काजल सोनी व विनय प्रसाद के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसन्न को उपस्थित लोगों ने विधिवत किया। मुख्य अतिथि सन्नी टोप्पो ने योग के द्वारा सभी आयुवर्ग के लोगों को निरोग होकर स्वस्थ जीवन का आनन्द लेने को कहा। साथ ही कहा कि अभी भाग दौड़ और व्यस्त जिंदगी में प्रतिदिन कुछ मिनट के लिए योग करके जो शारिरिक एवं मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है, वह योग से ही संभव है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ये आयोजन सराहनीय प्रयास है, ये हर गाँव में आयोजित होनी चाहिए। मौके पर मुखिया संतोष कुजूर, करमा उरांव, भुनेश्वर सिंह, विजया सिंह, खिलेश्वर साहु, डॉ.जे.पी. साहु, विनय साहु, बसंत सिंह, शैलवाहन प्रसाद, रंगनाथ भगत सहित अन्य मौजूद थे।आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि रविवार को हवन के साथ समापन की भब्य रुप से करने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं पतंजलि योग परिवार के योग गुरुओं सहित विशेष आदरणीय लोगों का सम्मान समारोह के पश्चात स्वरुचिपूर्ण भंडारे का भी आयोजन किया गया है।