Nalanda: हिंसा के बाद धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात, बस का परिवहन किया गया शुरू, कई दुकानें भी लगने लगी



नालंदा
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

शुक्रवार को बिहारशरीफ में हुई हिंसक वारदात के छठे दिन बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। साथ ही साथ बाजार समिति, मछली मंडी में भी चहल-पहल लौट गई है। बिहार शरीफ से राजधानी पटना और झारखंड की बसें भी स्टैंड में खड़ी हो चुकी है मगर यात्री उतने नहीं है जितने होने चाहिए। बावजूद इसके बस मालिक अपने बसों का परिचालन कर रहे हैं। इधर बाजार समिति, मछली मंडी सभी में रौनक लौट चुकी है। मगर खरीदार उतने नहीं दिखे जितने पूर्व हुआ करते थे। 

दरअसल जिला प्रशासन द्वारा प्रातः से लेकर 2:बजे दिन तक दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया है। जिसके कारण धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। पिछले 72 घंटे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हुई है। नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर का कहना है कि अगर स्थिति सामान्य रही तो 6 अप्रैल से इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा।