चौपारण, हज़ारीबाग
चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत के मुड़िया गांव निवासी ईश्वर भुइयां पिता भुनेश्वर भुइयां, अनिल भुइयां पिता यमुना भुइयां व निरंजन भोक्ता पिता देवकी भोक्ता सोमवार की रात अपने बैल को खोजने जंगल गए थे. इसी दौरान थाना इटखोरी के बेलगढ़ा गांव के कुछ शरारती लोगों ने जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से 11000 से निकाल नंगे तार को जंगल के बीच से झाड़ में लगा दिया था. इसी तार की चपेट में तीनों युवक आ गए.
करंट लगने से ईश्वर भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अनिल भुइयां का इलाज चल रहा है. निरंजन की हालत बेहतर बताई जा रही है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सुबह घटना स्थल पर शव लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर इटखोरी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के लिए साथ ले गई, जिसे पोस्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना स्थल के पास दैहर प्रमुख ब्रह्मदेव भुइयां, समाजसेवी नागेंद्र कुशवाहा, नरेश सिंह, संजय सिंह, राहुल पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.