Kolkata: राष्ट्रगान बज रहा था और वह सिगरेट के छल्ले बना रही थी; दोनों लड़कियों पर एफआईआर हुआ दर्ज


कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है. इस मामले में बराकपुर पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की है. पुलिस ने यह कार्रवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील की शिकायत पर की है। आरोप है कि दोनों लड़कियों ने जानबूझकर न केवल राष्ट्रगान का अपमान किया, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इस वीडियो को देख पश्चिम बंगाल ही नहीं दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग भी इसे खूब शेयर और कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों लड़कियां मस्ती करते हुए सिगरेट पीते हुए और राष्ट्रगान गाते हुए धुंए के छल्ले बना रही हैं. वहीं इन लड़कियों के एक तीसरे साथी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया (फेसबुक) पर डाल दिया. इससे कई राष्ट्रवादियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

कलकत्ता हाई कोर्ट के एक वकील ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत दी है। उधर, इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोलकाता कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक मामले की जांच साइबर सेल को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम ने फेसबुक से जुड़ा डाटा मांगा है।

डाटा मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामला तूल पकड़ने पर युवतियों ने इस वीडियो को फेसबुक से हटा लिया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक से डाटा मिलने के बाद स्थिति के अनुसार मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें जरूरत पड़ने पर आरोपी युवतियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।