कोडरमा
पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र के कंदरापडीह सिरो गेट/लाराबाद के पास एक शव बरामद किया है. शव की पहचान मगध परियोजना के सीसीएल अधिकारी के मूल निवासी माधोपुर सतगांव थाना क्षेत्र के 57 वर्षीय गौरेलाल सिंह (पिता बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इसके लिए खलारी पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा।
टहलने के दौरान हुए थे लापता
जानकारी के अनुसार सीसीएल अधिकारी गौरेलाल सिंह चतरा जिले के टंडवा में कार्यरत थे और 22 अप्रैल की सुबह सुभाष नगर कॉलोनी से टहलने निकले थे. तब से लापता था। उसके लापता होने के बाद उसकी पत्नी और भाई ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मृतक के पुत्र सुमंत सिंह ने इस संबंध में खलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी. इधर मोबाइल ट्रेस आउट के आधार पर खलारी थाना प्रभारी फराज आलम ने उन्हें बताया कि श्री सिंह के मोबाइल की लोकेशन कोडरमा के आसपास की बताई जा रही है.
गला घोंटने की आशंका
इधर, सोमवार की सुबह जयनगर पुलिस को सूचना मिली कि लाराबाद के पास एक शव पड़ा है. मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई पंचम तिग्गा दलबल के साथ पहुंचे और मौके का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे मृतक के भाई रविंद्र सिंह व अन्य परिजनों ने उसकी पहचान की.
मौके पर रविंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल ट्रेस आउट के आधार पर वह यहां पहुंचे हैं। हालांकि लापता श्री सिंह का मोबाइल बीच में ही बंद हो गया। लेकिन आज सुबह जब शुरू हुई तो ट्रेस आउट के आधार पर जब वह लाराबाद पहुंचे तो देखा कि उनके भाई की लाश महुआ के पेड़ के पास पड़ी है. एक रस्सी भी मौके पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि भाई की गला दबा कर हत्या की गयी है. रवींद्र के मुताबिक जब वह घटनास्थल की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो जिस पर कुछ युवक सवार थे। वह तेज गति से घटनास्थल से निकल गया।
पूरे मामले का जल्द होगा खुलासा
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त लापता सीसीएल अधिकारी गौरेलाल सिंह (पिता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह निवासी माधोपुर सतगांव) के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए खलारी पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। घटना स्थल पर कंदरापडीह के प्रधान संजय साव, लोजपा जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद गांधी, मृतक के भाई रवींद्र सिंह, उनके परिजन व आसपास के ग्रामीण मौजूद थे.