Jobs Alert
झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। JSSC लैब असिस्टेंट 2023 की भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 690 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से चल रही है और अब आवेदन करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है। ऐसे में अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर पाया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. बता दें कि इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 मई 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें इसके बाद, 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और आयोग द्वारा पूछे गए विवरण भरें। फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प होगा। पंजीकरण फॉर्म में सही विवरण भरें और अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट को सुरक्षित रख लें।
क्या होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए, सभी आवेदकों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिलाओं के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
आपको कितना वेतन मिलेगा
सैलरी की बात करें तो यह भी काफी अच्छी है। पे मैट्रिक लेवल 6 के तहत लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त युवाओं का वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये होगा.
शैक्षिक योग्यता क्या है
लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त युवकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।