Indian Railways: झारखंड के लोगों को रेलवे ने दिया तोहफा, आसान हुआ अब वेल्लोर जाना, जानिए क्या है समय सारिणी


Indian Railways

रेलवे ने झारखंडवासियों को तोहफा दिया है. अब यहां के लोगों के लिए कोयंबटूर जाना आसान हो जाएगा। दरअसल, रेलवे ने धनबाद, बोकारो, रांची और हटिया के रास्ते चलने वाली बरौनी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं. रेलवे द्वारा दी गई इस सुविधा के बाद झारखंड में रहने वाले लोगों के लिए इस रूट पर सफर करना काफी आसान हो जाएगा.

बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन का समय क्या होगा 

ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन अब 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी. यह ट्रेन शनिवार रात 11.45 बजे बरौनी से रवाना होकर रविवार को सुबह 5.50 बजे धनबाद, सुबह 7.35 बजे बोकारो, सुबह 10.55 बजे रांची और काटपाडी पहुंचेगी. सोमवार रात 9.30 बजे और कोयम्बटूर मंगलवार सुबह 4.00 बजे।

क्या होगा कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का समय 

जबकि, ट्रेन संख्या 033578 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. मंगलवार-बुधवार को यह ट्रेन रात 12.50 बजे, बुधवार सुबह 5.50 बजे काटपाडी के लिए, गुरुवार शाम 5.50 बजे रांची के लिए, रात 8.05 बजे रांची के लिए रवाना होगी. बोकारो और रात 10.05 बजे धनबाद के लिए शुक्रवार सुबह 6.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

बड़ी संख्या में झारखंड से लोग जाते हैं वेल्लोर 

मालूम हो कि झारखंड से बड़ी संख्या में लोग तमिलनाडु के वेल्लोर में इलाज कराने जाते हैं. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में इलाज कराएं। वहां जाने के लिए काटपाडी रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है। इस ट्रेन के फेरे बढ़ने के बाद यहां से वेल्लोर में इलाज या किसी अन्य काम के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।