रांची
ऑनलाइन पेमेंट ने भले ही लोगों की जिंदगी आसान कर दी हो, लेकिन अब इसके नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल ठगों ने यूपीआई के जरिए भी ठगी शुरू कर दी है। ये ठग मुख्य रूप से ज्वैलरी की दुकान पर जाते हैं और वहां से कुछ ज्वैलरी ले जाते हैं, फिर नकली पेमेंट दिखाकर जेवर लेकर चले जाते हैं। दुकानदार को बाद में पता चलता है कि वह ठगी का शिकार हो गया है। रांची में ही इसके कई मामले सामने आ चुके हैं.
ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित ज्वेलरी शॉप का है, जहां 75 हजार के गहने खरीदकर ठग यूपीआई से ऑनलाइन फर्जी पेमेंट कर फरार हो गए. इस मामले में पीड़िता की ज्वेलरी शॉप के संचालक मुकेश सोनी ने शनिवार को बरियातू थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना की शिकार पीड़िता ने ज्वैलरी की नई दुकान खोली है। घटना 28 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर हुई। घटना से पूर्व मुकेश कुमार पत्नी को दुकान में बिठाकर खाना खाने घर गया था. इसी बीच एक व्यक्ति दुकान पर आया और सोने के जेवरात दिखाने को कहा। इसके बाद 75 हजार रुपये की ज्वेलरी पसंद आने पर उसने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मुकेश कुमार की पत्नी से स्कैनर मांगा। इसके बाद उसने अपने मोबाइल में पेमेंट डिलीवर भी दिखाया और जेवर लेकर चला गया।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में हटिया सिंह मोड़ स्थित एक ज्वैलरी शॉप में भी देखने को मिला, जहां ठग ने 30 हजार रुपए के आभूषण पसंद कर लिए और ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर चला गया। दुकान के मालिक पूनम प्रसाद को बाद में ठगी का अहसास हुआ। जिस नंबर से भुगतान किया गया उस नंबर पर भी कई बार कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अलग-अलग नंबरों से फोन करने के बाद भी ठग से संपर्क नहीं हो सका।