झारखंड
झारखंड में बच्चे अपने बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ताजा जानकारी यह है कि कॉपियों की जांच चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि 21 मई के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में झारखंड बोर्ड की कॉपियों को देखकर शिक्षक परेशान हैं. कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर के स्थान को खाली छोड़ दिया है, वहीं कई बच्चों ने ऐसा लिख दिया है कि कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं.
बच्चों ने भोजपुरी गानों के शब्द और अंत लिखे
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले में कई ऐसी कॉपियां सामने आ रही हैं जिनमें उत्तर की जगह बच्चों ने बॉलीवुड और भोजपुरी गानों के चेहरे और अंत लिख दिए हैं. किसी की कॉपी में गोरी तोरी चुनरी... लिखा है तो किसी के झूमे जो पठान... लिखा है। कुछ बच्चों ने हद पार कर दी और उत्तर के स्थान पर प्रश्नपत्र के निर्देश को हटा दिया। ऐसी कॉपियां चेक करते समय शिक्षक हंस रहे हैं तो कई बार शिक्षक सिर पकड़कर चलने को मजबूर हो रहे हैं।
मैट्रिक और इंटर की दो कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र
ज्ञात हो कि धनबाद जिले में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कॉपियों की जांच के लिए करीब 500 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही एक दिन में 70 कॉपियां जांचे जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, जानकारी आई कि कई परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा केंद्र में योगदान नहीं दिया है।
कुल 33 आवेदन स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हुए
परीक्षकों की ओर से स्थानीय विभाग को आवेदन दिया गया है और उपस्थित नहीं होने का कारण बताया गया है. खबर के मुताबिक एक शिक्षक ने आवेदन देकर कहा है कि उसे एक माह पहले डेंगू हुआ था। जिससे तबीयत बहुत खराब रहती है। टेंपो से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, कुछ ने मेडिकल रिपोर्ट भी जमा कर दी है। कुल 33 आवेदन स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं होने की सूचना विभाग को मिल रही है।