Jharkhand: विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फिर सरकार पर बोला हमला, कहा- सीएनटी, एसपीटी एक्ट के बाद भी लूटी जा रही जमीनें


झारखंड

विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि राज्य बनने के बाद कई सरकारें बनीं, लेकिन यहां के लोगों की जमीन को बचाने के लिए किसी ने काम नहीं किया. सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट जैसे संरक्षण के बाद भी यहां जमीन लूटी जा रही है। कितने लोगों को जमीन से बेदखल किया गया, कितने गांवों को उजाड़ दिया गया और यह सिलसिला अभी भी जारी है। जब लोग कोर्ट जाते हैं तो वहां भी डिग्री हासिल कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद भी वे उस पर कब्जा नहीं कर पाते। वे विधानसभा मैदान में झारखंड बचाओ मोर्चा द्वारा आयोजित खतियान बचाओ महाजुटन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि हस्तक्षेप के एक लाख मामले लंबित हैं. कभी बांध के नाम पर, कभी फैक्ट्री के नाम पर, कभी एयरपोर्ट के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ दिया जाता है, तो दूसरी तरफ लोग बिचौलियों और दलालों के जरिए जमीन हड़प रहे हैं. ऐसे में यहां के लोगों को कौन बचाएगा? सरकार कहाँ है? कहां हैं उनके प्रतिनिधि, प्रशासन के लोग, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और सीओ?

जब छत्तीसगढ़ से शराब का मॉडल लाया जा सकता है तो पेसा मॉडल क्यों नहीं?

लोबिन ने आगे कहा कि पेसा एक्ट छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है, झारखंड में नहीं. जब आप छत्तीसगढ़ का शराब मॉडल ला सकते हैं तो पेसा मॉडल क्यों नहीं ला सकते। यहां पंचायत चुनाव नहीं हो सकता, लेकिन पंचायत चुनाव कानून को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है। पेसा एक्ट नहीं बना है, इसलिए ये चुनाव हो रहे हैं। हम सरकार से कोई अलग कानून बनाने के लिए नहीं कह रहे हैं।

जो कानून हैं, हम उन्हें धरातल पर लाएंगे, तभी यहां के आदिवासी, मूलनिवासी बचेंगे, यहां की जमीन बचेगी। हेमंत सोरेन और सरकार पर लोगों का भरोसा खत्म हो गया है. सरकार के पास अभी भी समय है कि वह उन लोगों को बचाने के लिए काम करे, जिन्होंने उस पर भरोसा किया।

बिरसा मुंडा के वंशज ने भी बताई समस्या

बिरसा मुंडा के वंशज बुधराम मुंडा ने कहा कि उनकी खूंटी की खूंटी की जमीन पर सरकार ने स्टेडियम बनवाया है. इसको लेकर डीसी व सीओ को पहले ही आवेदन दिया जा चुका है। यह उनसे सलाह किए बिना किया गया है। अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही मुआवजा मिला। गांव में पेयजल की भी समस्या है। सभा को विजय शंकर नायक, सुशांतो मुखर्जी, निरंजना हेरेंज टोप्पो, राजू महतो, सविता लकड़ा और साइमन कच्छ ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, एलएम उरांव, प्रेमचंद मुर्मू, नरेश मुर्मू, बिरसा मुंडा के वंशज जौनी मुंडा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

जमीन लूटी जा रही है, रोजगार भी नहीं मिल रहा 

लोइबन हेम्ब्रम ने कहा कि न सिर्फ जमीन लूटी जा रही है, युवाओं को रोजगार भी नहीं मिल रहा है. जब छात्र योजना बनाने के लिए सड़क पर निकले तो उन पर लाठीचार्ज किया गया. डिग्री लेकर घूम रहा है गरीब का बेटा और सरकार 60:40 का फॉर्मूला लागू करती है। वह बताएं कि इस 60 में कौन हैं? अगर सरकार नौकरी देना चाहती है तो मुख्यमंत्री को कहना चाहिए कि जिसके हाथ में खतियान है वह यहां का स्थानीय है। वह ग्रेड तीन, चार की नौकरी करेगा।