Jharkhand: स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर; राज्य सरकार ने वेतन सहित और अन्य मदों के लिए आवंटन किया जारी, समय पर भुगतान नहीं होने पर नपेंगे अधिकारी



रांची

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने वेतन और अन्य मदों के लिए आवंटन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि झारखंड में स्वास्थ्य कर्मियों को मार्च से वेतन नहीं मिला है. बजट आवंटन नहीं होने के कारण वेतन रोक दिया गया था, लेकिन गुरुवार को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए 54 करोड़ 33 लाख 92 हजार रुपये 600 का आवंटन जारी कर दिया है. यह राशि केवल और केवल पुरुषों के लिए अलग से जारी की गई है, हालांकि अन्य विभागों में भी मार्च से वेतन रोक दिया गया है. उन विभागों के लिए भी अलग-अलग बजट राशि राज्य सरकार जारी कर रही है।

आवंटन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी 

बजट आवंटन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसके अनुसार आवंटित राशि का व्यय विवरण अगले माह की 7 तारीख तक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराना होगा. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि राशि की निकासी संबंधित कोषागार से ही की जायेगी. निर्देशों के अनुसार राशि से दवाओं के क्रय के संबंध में वित्त विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा।

प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अगले माह की 20 से 20 तारीख तक अनुपस्थिति का विवरण सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे, जिसके बाद सिविल सर्जन प्रत्येक माह का बिल कोषागार में 25 तारीख तक भिजवा देंगे.

समय पर निकासी नहीं होने के लिए निकासी और व्यनन अधिकारी होंगे जिम्मेदार

समय पर वेतन आहरित न करने की जिम्मेदारी आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी। वहीं निकासी एवं निस्तारण अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध रूप से नियुक्त कर्मियों के वेतन की निकासी नहीं हो. यदि ऐसे किसी कर्मचारी को हटाया जाता है तो उसके लिए निकासी एवं संवितरण अधिकारी जिम्मेदार होगा। दवाओं की खरीद को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

निर्देश के अनुसार अत्यावश्यक एवं मौसमी बीमारियों की दवाएं प्राथमिकता के आधार पर क्रय करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को अगले 4 महीने तक ही जरूरत के हिसाब से दवा खरीदने के निर्देश दिए हैं. दवाओं की खरीद में सर्पदंश व कुत्ते के काटने पर दवाओं को महत्व देने की बात कही गई है।