लातेहार
झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार की रात गांव में कहीं जहरीला सांप मिला था. पीड़िता अपने पिता के साथ वहां उसे देखने गई थी। कुछ देर बाद पिता लौट आया लेकिन पीड़िता नहीं लौटी। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। शनिवार को गांव में खेत में बच्ची का शव मिला। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य अपराधियों के भी शामिल होने की आशंका है।
किया गया मृतका का अंतिम संस्कार
इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिला एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। चंदवा पुलिस स्निफर डॉग की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही है. शनिवार को ही मेदिनीनगर से एक खोजी कुत्ता बुलाया गया था। बाद में हजारीबाग से स्निफर डॉग भी मंगवाया गया। फिलहाल 2 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनकी मांग है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने कुछ संदिग्धों के मोबाइल भी खंगाले हैं। आशा है कि यह कुछ सुराग प्रदान कर सकता है।
सरकार पर बाबूलाल ने साधा निशाना
लातेहार गैंगरेप मामले को लेकर राज्य में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर लिखा कि लातेहार के चंदवा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग दलित की नृशंस हत्या, दुमका के हसडीहा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जमशेदपुर के मकदमपुर में साम्प्रदायिक तनाव का प्रयास किया गया. बोकारो में मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। झारखंड की चरमराती कानून व्यवस्था की यह तस्वीर है। पिछले तीन साल में सोरेन सरकार के दिन ऐसी खबरें बताने के लिए काफी हैं कि उन्होंने राज्य की क्या दुर्दशा की है।