Jharkhand : रांची में महिला सहित 2 बच्चों का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं हुआ शवों का शिनाख्त


रांची

झारखंड की राजधानी से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। रांची के ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बगड़ा घाटी में तीन लोगों के जले हुए शव मिले हैं। जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि तीनों शव इतने जले हुए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इस मामले की जानकारी एक ग्रामीण द्वारा ठाकुरगांव थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले तीनों की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने और जलाने के लिए बगड़ा घाटी में लाया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।