Jharkhand : हाईकोर्ट ने सरकार से बाबा वैद्यनाथ धाम में क्यू-कॉम्प्लेक्स के निर्माण की मांगी जानकारी, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई


रांची

सांसद निशिकांत दुबे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में बनने वाले क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद सेन की अदालत में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को तय की गई है।

राज्य सरकार द्वारा राशि का भुगतान नहीं किए जाने से रुका है निर्माण कार्य

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की अधिवक्ता शिवानी जालुका ने कोर्ट को बताया कि क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण का निर्माण कार्य वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण रुका हुआ है. 125 करोड़ रुपये का फंड केंद्र सरकार ने दिया था। लेकिन दूसरे चरण के निर्माण के लिए राज्य सरकार के पास उपलब्ध धनराशि नहीं दी गई है। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि एक कंपनी जिसने याचिकाकर्ता को पत्र भी लिखा है। राज्य सरकार को भी पत्र लिखा गया है।

सरकार के निर्णय लेते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने कहा है कि वह दूसरे चरण के निर्माण के लिए अपने सीएसआर फंड के तहत 120 करोड़ रुपये देने को तैयार है। कंपनी का पत्र राज्य सरकार के पास है। लेकिन अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अगर सरकार जल्द फैसला लेती है तो श्रावणी मेला से पहले दूसरे चरण का काम शुरू हो जाएगा। जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 2 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.

अपने जवाब में यह बताने को कहा गया है कि कंपनी ने जो पत्र दिया है. उस पर अब तक क्या निर्णय लिया गया है? इसकी जानकारी कोर्ट को देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.