जमुई
जमुई में देर रात सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन के साथ भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का वाहन पुल के नीचे करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. हादसे में चार जवानों के घायल होने की खबर है. जवानों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो जवानों की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना सोमवार रात जमुई के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर खपरिया पुल पर हुई. बताया जा रहा है कि सभी घायल जवान जमुई पुलिस लाइन में तैनात हैं. देर रात चकाई कैंप जाते समय सीआरपीएफ 215 बटालियन का वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल के नीचे नदी में जा गिरा. घटना के समय वाहन में सवार चारों जवान घायल हो गए.
उसके बाद आनन-फानन में उसे साथी जवानों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना रेफर कर दिया. घायल जवानों में सीटी यल्मो, अनीश सिंह, संतोष यादव और सुबू राज शामिल हैं।