गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
पूर्वोत्तर रेलवे के राजापटी स्टेशन परिसर में अतिक्रमणकारियों पर रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण का डंडा चलाया गया है। इस दौरान पूरी प्रशासनिक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज रेलवे का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला है।
बता दें अतिक्रमणकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल की भूमि को अतिक्रमित कर उसपर घर या दुकान भी बना लिया गया था। जिसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल इंजीनियर छपरा द्वारा अवैध निर्माण को हटाने के लिए आगाह किया गया था तथा नोटिस भी जारी की गई थी। किंतु इस पर कोई पहल नहीं की गई थी। अंततः रेल प्रशासन द्वारा आज राजापटी स्टेशन परिसर में बनाये गये अवैध दूकानों को तोड़ दिया गया।
इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था तथा मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
बता दें अब दिघवा दुबौली और सिधवलिया स्टेशनों पर अवैध रूप से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना है, जो 2 और 3 मई को निर्धारित की गई है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सिधवलिया के सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार ने आज देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण के कारण पूर्वोत्तर रेलवे को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण के कारण स्टेशनों के विस्तार और रख रखाव में अनावश्यक परेशानियां उत्पन्न हो रहीं हैं।