Gopalganj: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए बनती जा रही है श्रेयस्कर, योजना का गोल्डेन कार्ड पाकर काफी खुश हैं गरीब तबके के लोग


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले के सदरअस्पताल मे प्रधानमंत्री के जन आरोग्य योजना की काफी चहल पहल है. डाटा ऑपरेटरो द्वारा चयनित लाभुको के गोल्डेन कार्ड का प्रिंट निकाला जा रहा है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग एजेंसियां भी गोल्डेन कार्ड बना रही हैं.

जानकारी देते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले मे एक लाख अस्सी हज़ार लाभुकों को गोल्डेन कार्ड से चिकित्सकीय लाभ मिलेगा. वे कहते हैं कि भारत सरकार इस योजना के तहत बीमार लोगो का पांच लाख रूपये तक का खर्च वहन करेगी.
    
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे स्वत: समाहित परिवार मे एक कमरे के मकान मे रहने वाले, वैसे परिवार जिनके सभी सदस्य दिव्यांग हों, अनुसूचित जाति व जनजाति परिवार, भूमिहीन परिवार, गृहविहिन परिवार, भिखारी, कचरा चुनने वाला और घरेलू कामगारों को शामिल किया गया है.

इस योजना के लिए चयनित एक परिवार की महिला सदस्या शोभा देवी कहती है कि मोदी जी की इस योजना मे इलाज के लिए सरकार पांच लाख रूपये तक का खर्च उठायेगी,यह बहुत ही सराहनीय कार्य है

वही सदर अस्पताल मे आई उर्मिला देवी प्रधानमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डेन कार्ड पाकर काफी खुश है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री मोदी की काफी तारीफ करती हैं.