भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा गाँव में पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग की गई। दहेज नहीं मिलने से नाराज पति ने अपने पत्नी व तीन बच्चों को घर से बाहर कर दिया है|
जानकारी देते हुए मुंगेर जिला के गुलालपुर वार्ड 6 निवासी कैनाथ अंजु ने बताया कि उसका निकाह मुस्लिम रितिरिवाज के साथ वर्ष 2015 में कोलगामा गाँव के वार्ड 6 निवासी हंसराज शेख से हुई थी| निकाह के बाद उन्हें तीन बच्चे हुए हैं, जिसमें सकिना उम्र 7 वर्ष, दुसरा सहजादी 3 वर्ष एवं तीसरा अली हसन 1 वर्ष है|
साथ ही कही कि दहेज को लेकर उसका पति बार बार मारपीट कर घर से बाहर कर देता है| पुर्व में भी जब पति के साथ वह पुणे में रहती थी तो वहाँ भी मारपीट कर उसका पति कमरे से बच्चे के साथ बाहर कर दिया था| और उसके माता पिता से पति द्वारा पांच लाख रुपये नगद, मोटरसाइकिल एंव सोने की चैन का मांग किया गया| नहीं देने पर बार बार घर से बाहर निकाल देता है।
इसके साथ ही उसने बताया कि उसका देवर अफरोज के द्वारा भी गलत नियत से प्रताड़ित करने की बात किया जाता है| इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है| वही पुलिस पुरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है|