Gopalganj: एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रशांत कुमार को बरौली के थानाध्यक्ष पद पर किया पदस्थापित, पूर्व थाना प्रभारी ने जताई थी असमर्थता


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश



गोपालगंज जिले के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बरौली थाने की कमान प्रशांत कुमार को सौंपी है। प्रशांत कुमार इसके पूर्व हथुआ थाने में रह चुके हैं। ‌बरौली के निवर्तमान थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी द्वारा एक आवेदन आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को दिया गया था, जिसमें स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने में अपनी असमर्थता जताई गयी थी तथा कहा गया था कि वे थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने में असमर्थ हैं।

आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसी आवेदन के आलोक में बरौली थाने में प्रशांत कुमार को थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया है तथा अश्विनी कुमार तिवारी को पुलिस लाइन में भेज दिए हैं। प्रशांत कुमार कड़क थानेदार माने जाते हैं तथा अपराधियों की नकेल कसने के लिए चर्चित भी हैं।