Bhaglapur: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में जप्त किए विदेशी शराब




भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार  

एक तरफ जहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शराब के तौर पर मौत को दावत देने वाला शराब का व्यवसाय अभी भी भागलपुर में जारी है। ताजा मामला भागलपुर के बाईपास टीओपी का है। 

बाईपास टीओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान 75 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। वही पिकअप वाहन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।जप्त शराब की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। बाईपास टीओपी प्रभारी ओम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब थाना क्षेत्र से गुजरेगी। जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा जांच अभियान चलाया गया। 

इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही पिकअप वैन को रोका गया। जिसमें ऊपर से प्याज के बोरे लदे हुए थे। वही उसके अंदर में 75 कार्टून में विदेशी शराब बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जो कटिहार का रहने वाला है। वही पुलिस अब उससे अन्य शराब तस्करों के बारे में जानकारी ले रही है।