गिरिडीह
तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622वें जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली, जिन्होंने जैन समुदाय के प्रथम व अग्रणी अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया. वाद्य यंत्रों के साथ जन्मकल्याणक महोत्सव के लिए निकाली गई शोभा यात्रा बड़ा चौक के जैन मंदिर से निकलकर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. इस शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जैन समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भाग लिया और भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया.
वाद्य यंत्रों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान रथ में जहां भगवान महावीर की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया, वहीं जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी महावीर जैन भगवा वस्त्र धारण कर सेवा में लगे हुए थे. जबकि दूसरे ट्रक में भगवान महावीर की बड़ी फोटो वाले बच्चों का समूह हाथों में तख्तियां लेकर जियो और जीने दो का संदेश दे रहा था.
शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शिव मोहल्ले में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और लस्सी की व्यवस्था की गई थी. शोभा यात्रा में अशोक पंड्या, अंकित पंड्या, अजय जैन, अविनाश सेठी, अमित जैन, राजन जैन, महेश जैन, लोकेश जैन, अजीत सेठी, शैलेश जैन, धीरज जैन सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल हुए.