गिरिडीह
होमगार्ड बहाली के अंतिम दिन फार्म जमा करने पहुंचे युवकों ने फार्म जमा नहीं होने पर उपायुक्त आवास के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक ने हेमंत सरकार पर युवक से ठगी करने का भी आरोप लगाया। अधिकांश युवक दूसरे जिलों के रहने वाले हैं और मंगलवार को आवेदन जमा करने पहुंचे थे।
हालांकि मंगलवार को बहाली के लिए आवेदन देने आए कई युवाओं को होमगार्ड कैंप से यह कहकर लौटा दिया गया कि आज महावीर जयंती के कारण होमगार्ड कैंप बंद है। वह लोग जाकर डाकघर में जमा करा दें, लेकिन वह भी महावीर जयंती के कारण बंद था। जिससे युवक आवेदन जमा नहीं कर पाया और इससे नाराज होकर युवक उपायुक्त के आवास पर पहुंच गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। धीरे-धीरे युवक वहां से चले गए।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि बड़े-बड़े वादे कर सत्ता हासिल करने वाली हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है। एक ओर यदि बहाली निकाल भी लेता है तो 20 दिन का ही समय देता है और आवेदन जमा करने को कहता है। इस दौरान कई त्योहारों के चलते ज्यादातर छुट्टियां रहीं।
कहा कि मंगलवार को आखिरी दिन था और मंगलवार को महावीर जयंती के कारण सभी कार्यालय बंद थे। जिससे कोई आवेदन जमा नहीं हो सका। अब वे लोग आवेदन जमा करने कहां जाएं। कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस दौरान युवाओं ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की।