गिरिडीह
नगर भवन में कांग्रेस की ओर से आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं कई स्थानीय नेताओं को मंच नहीं मिला जिससे उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व झाविमो नेता चंद्रिका महथा गुरुवार को हुई बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले थे.
उन्हें पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि गिरिडीह में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। तभी सैकड़ों की संख्या में दल दल के साथ चंद्रिका महथा टाउन हॉल पहुंचे, लेकिन किसी कारणवश उन्हें न तो पार्टी की सदस्यता दी गई और न ही मंच पर जगह दी गई. जिससे पूर्व विधायक चंद्रिका महथा के समर्थक भड़क गए और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
वहीं कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में जांच कमेटी गठित कर जांच की मांग की है. कहा कि आखिर जब पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए बुलाया गया तो उन्हें सदस्यता क्यों नहीं दी गई। कहा कि इस घटना से विधायक का दिल टूट गया है।