Giridih: गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चलने की तिथि तय की खबर को बताया फर्जी व अफवाह, दो जोन के जीएम लेंगे फैसला





गिरिडीह

▪️रेल डिवीजन के साथ केन्द्रीय मंत्री भी अफवाह भरें खबर से शनिवार को रही परेशान

धनबाद रेल मंडल और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी शनिवार को गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के 17 अप्रैल को उद्घाटन और संचालन के बाद कथित तौर पर कुछ अखबारों और सोशल मीडिया में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उनके पीए भी परेशान रहे. क्योंकि रांची-गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चलने की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है.

धनबाद रेल मंडल के पीआरओ और खुद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पीए अरविंद पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि न्यू गिरिडीह स्टेशन पर 17 अप्रैल को इसके उद्घाटन की फर्जी और अफवाह कहां से फैलाई गई. इसकी जानकारी धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों और खुद केंद्रीय मंत्री तक को नहीं है. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और कोलकाता पूर्वी रेल जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने गिरिडीह से कोडरमा, हजारीबाग टाउन होते हुए रांची चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की तिथि अभी तय नहीं की है.  

दोनों महाप्रबंधकों की संयुक्त बैठक और उसमें लिए गए निर्णय के बाद ट्रेन चलाने की तिथि तय की जानी है. इसलिए कुछ कागजी औपचारिकताएं भी बाकी हैं। लेकिन धनबाद रेल मंडल ने यह जरूर साफ कर दिया है कि ट्रेन के लिए मंजूरी मिल गई है. उम्मीद है कि दोनों जीएम की बैठक के बाद इसे चलाने का फैसला भी अगले कुछ दिनों में आने की संभावना है। जबकि धनबाद रेल मंडल के पीआरओ कार्यालय द्वारा ट्रेन की समय सारिणी में कुछ आंशिक बदलाव की संभावना भी जताई गई थी. किंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

बताते चले कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दिलाने में केंद्रीय रेल मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अहम भूमिका रही है. क्योंकि गिरिडीह का न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन धनबाद रेल मंडल और दक्षिण पूर्व रेल जोन हाजीपुर के अंतर्गत आता है. जबकि कोडरमा समेत कई हिस्से कोलकाता जोन के अंतर्गत आते हैं। इसलिए नई ट्रेन की तिथि पर निर्णय दोनों जोन के महाप्रबंधकों को संयुक्त रूप से लेना है।